भोपाल: मध्य प्रदेश में पहली बार बड़े स्तर पर मिडिल और हाई स्कूल के शिक्षकों का प्रशिक्षण होने जा रहा है। इसके लिए अगल-अलग जिलों से शिक्षक भोपाल आए। सरकार ने इतनी बड़ी संख्या में आये टीचर्स के ठहरने की व्यवस्था कर दी है। इस ट्रेनिंग को लेकर सरकार ने टीचर्स और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मीडिया में बयानबाजी नहीं करने के निर्देश दिए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के 18 हजार से ज्यादा टीचर्स को रविवार को एक दिन की ट्रेनिंग सीएम द्वारा दी जाएगी। प्रदेश में फिलहाल नियुक्ति पाने वाले टीचर्स में से 60 फीसदी महिला शिक्षक हैं। प्रशिक्षण के दौरान मुख्यमंत्री चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे। शिक्षकों को प्रशिक्षण रविवार सुबह 10.30 बजे भेल के जंबूरी मैदान में दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साढ़े 12 बजे शामिल होंगे।