एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार रुपये की मजबूती के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 71 रुपये घटकर 53,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे पिछले कारोबार में पीली धातु 53,371 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी।चांदी भी 66 रुपये गिरकर 63,199 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, 'रुपये में मजबूती और वैश्विक जोखिमों को देखते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आई है।' वहीं इस दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे मजबूत होकर 81.44 पर पहुंच गया।परमार ने कहा कि कॉमेक्स हाजिर सोना मई 2021 के बाद से अपने सबसे बड़े मासिक लाभ की ओर बढ़ रहा है, डॉलर के संकेतों के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति को धीमा करने की तैयारी कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव क्रमश: 1,756.5 डॉलर प्रति औंस और 21.34 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहे।