सोने की कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोना 614 रुपए की तेजी आई है। इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 1 अगस्त सोना 51,405 रुपए पर था, जो अब 52,019 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।दूसरी ओर इस हफ्ते चांदी में 550 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते चांदी 57,912 रुपए से फिसलकर 57,362 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस हफ्ते गुरुवार को चांदी 58 हजार के पार निकल गई थी।एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि अभी सोने पर भले ही दबाव है,लेकिन यह धीरे-धीरे खत्‍म हो रहा है। जैसे ही महंगाई और मंदी का जोखिम थोड़ा कम होगा, सोना एक बार फिर महंगा होने लगेगा।