कमेंट्री करते नजर आयेंगे कार्तिक

नई दिल्ली । अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कीपर दिनेश कार्तिक का करियर अब समाप्त होने की ओर है। ऐसे में अब वह कमेंट्री करते नजर आ सकते हैं। कार्तिक ने 94 वनडे और 32 टी20 खेल चुके हैं। इनमें कार्तिक ने 30.2 और 33.2 की औसत से 1752 और 399 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ जुलाई 2019 में खेला था। हाल के दिनों में जिस प्रकार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन सामने आये हैं। उसके बाद कार्तिक के चयन की संभावनाएं भी समाप्त हो गयी हैं। ऐसे में कार्तिक अब भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी सीमित क्रिकेट मैचों की सीरीज में कमेंटेटर के रूप में दिखाई देंगे। कार्तिक को कमेंटरी पैनल में जगह भी मिल गयी है। 35 वर्षीय दिनेश कार्तिक इस पैनल में अकेले भारतीय हैं। इसके अन्य सदस्य हैं, डेविड लॉयड, नासिर हुसैन, इयान वार्ड, इब्नी रैनफोर्ड-ब्रेंट, माइकल आर्थटन, रॉब की और स्टुअर्ट ब्रॉड।
इसके साथ ही विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक उस सूची में शामिल हो जाएंगे, जो खेल में सक्रिय होने के बाद भी कमेंट्री करेंगे। हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल और रॉबिन उथप्पा इस सूची में पहले ही शामिल हैंभारत को इंग्लैंड के साथ 5 टी20 और 3 वनडे खेलने हैं. इसकी शुरुआत 12 मार्च से होगी.