जयपुर । राज्य में अगले दो दिन में मानसून की एंट्री होगी। पिछले 10 दिन से मध्य प्रदेश, गुजरात में अटका मानसून आगे बढक़र राजस्थान की सीमा पर पहुंच गया है और जल्द ही डूंगरपुर-बांसवाड़ा-झालावाड़ के रास्ते प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा। मौसम विभाग ने बुधवार को 15 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में प्रदेश के कई भागों में बरसात का सिलसिला शुरू हो सकता है। प्रदेश के तीन जिलों झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़ जिलों में भारी बरसात की संभावना है। वहीं राजधानी जयपुर सहित अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, डूंगरपुर, राजसमंद, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, उदयपुर जिलों में तेज हवा के साथ बरसात का अलर्ट जारी किया है।  बारिश नहीं होने से राजस्थान में गर्मी और उमस से लोग परेशान है। राज्य में बीती रात और सोमवार को भी उमस के साथ भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो गए। जयपुर में बीते दो दिन से तेज गर्मी और उमस से कूलर-पंखे फेल हो गए हैं।