कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार दमदार तेजी के साथ खुले हैं। सेंसेक्स लगभग 550 उछलकर 57387.27 अंकों पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी लगभग 150 अंकों की तेजी के साथ 17100 के लेवल के आसपास कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में दोनों में एक-एक प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है।

ग्लोबल मार्केट में अच्छी तेजी के बाद भारतीय बाजारों के भी तेजी के साथ खुलने के संकेत मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन उछाल दर्ज किया गया। Dow Jones 330 अंक उछलकर बंद हुआ वहीं नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स में एक-एक फीसदी की मजबूती आई। वैश्विक बाजारों में दिखी मजबूती के बाद एशियाई बाजार हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। SGX निफ्टी 200 अंक उछल कर 17100 के ऊपर कारोबार कर रहा है।