अबीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 275 अंकों की बढ़त के साथ 59050 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के साथ हुई।

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इसका असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। सप्ताह के अंतिम कारेाबारी दिन यानी शुक्रवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 275 अंकों की बढ़त के साथ 59050 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के साथ हुई।

बता दें अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस 322 अंकों की उछाल के साथ 33291 के स्तर पर बंद हुआ तो नैस्डैक 207 अंक या 1.67 फीसद उछलकर 12639 के स्तर पर कारोबार समाप्त करने में कामयाब रहा। जबकि, एसएंडपी  4,199.12 के स्तर पर बंद हुआ। इसमें कुल बढ़त रही 58.35 अंकों की।
टाटा समूह की कंपनी टाइटन की अगले दो-तीन साल में खाड़ी और उत्तरी अमेरिका के बाजारों में अपने आभूषण ब्रांड तनिष्क के लगभग 20-30 स्टोर खोलने की योजना है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सी के वेंकटरमण ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

शेयर बाजारों में कारोबार के अंतिम आधे घंटे में तेज बिकवाली से शुरुआती बढ़त जाती रही और बीएसई सेंसेक्स 311 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा।

सेंसेक्स कारोबार के दौरान लाभ में रहा लेकिन अंतिम आधे घंटे में तेज बिकवाली से यह 310.71 अंक की गिरावट के साथ 58,774.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 59,484.35 अंक तक गया और नीचे में 58,666.41 अंक तक आया। निफ्टी 82.50 अंक टूटकर 17,522.45 अंक पर बंद हुआ।