जयपुर । सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत बूंदी जिले के हिण्डोली क्षेत्र के देवजी का थाना गांव में देवजी का थाना से पेच की बावडी तक 20 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली सड़क के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा  कि गत 3 वर्ष में राज्य सरकार ने प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है वहीं बूंदी जिले के हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र भी विकास की नई कहानी लिख रहा है। अब प्राथमिकता से छोटे गांव मजरों को सड़कों से जोडऩे का काम होगा। 
उन्होंने कहा कि बीते तीन सालों में हिण्डोली-नैनवां में हर क्षेत्र विकास की नई योजनाएं और परियोजनाएं स्वीकृत करवाकर उनको मूर्त रूप देने का कार्य किया जा रहा है। यह क्षेत्र पिछले 25 सालों में विकास को तरसता रहा, इस कमी को बड़ी-बड़ी परियोजनाएं लाकर दूर किया जा रहा है। आने वाले दिनों में हिण्डोली विकास के मॉडल  के रूप में जाना जाएगा।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को अब सर्दी के मौसम में भी दिन में बिजली आपूर्ति सुलभ हो रही है। तालाब गांव के समीप 350 करोड़ की लागत से मेडीकल कॉलेज का निर्माण शुरू हुआ है। एक हजार करोड़ की लागत से नैनवां चम्बल पेयजल परियोजना का कार्य शुरू करवाकर पेयजल समस्या का स्थाई समाधान कर दिया है। क्षेत्र के हर घर में नल कनेक्शन देकर राहत दी जाएगी।सड़क, पेयजल, सिंचाई, चिकित्सा, शिक्षा कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है, जहां विकास की कोई कमी रही हो। इन क्षेत्रों में करवाए जाने वाले कार्यों से निश्चित रूप से क्षेत्रवासियों को राहत और सुविधाएं मिलेंगी और उनका जीवन स्तर अच्छा होगा। खेल राज्यमंत्री ने कहा कि सड़कें विकास की कड़ी में महत्वपूर्ण है। इसको ध्यान में रखते हुए हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।