Monday, April 21st, 2025

इंदौर में छात्रों की जिद ने हवा को बिजली में बदला || Student changed the wind to electricity

इंदौर। तेज हवा के झोंके, खुलते-बंद होते दरवाजे कभी इस स्कूल के छात्रों की परेशानी की वजह थे, लेकिन अब छात्र इससे परेशान नहीं होते। उनकी जिद ने न सिर्फ हवा को बिजली में बदल दिया, बल्कि स्कूल की छत को शहर की पहली छत भी बना दिया, जहां पवन चक्की लगी है। पवन चक्की से तैयार हुई बिजली स्कूल के कमरों को रोशन कर रही है।

अन्य वीडियो