एंकर- दो साल पहले ट्विंकल हत्याकांड के खुलासे में परिजन एसपी आफिस पहुंचे। वहां उन्होंने आरोपियों को सजा दिलाने को लेकर पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई। परिजनों ने बताया की आरोपी ट्विंकल को बार-बार परेशान करते थे और एक दिन जब वह घर से नास्ता लेने गई तो आरोपी अजय ने उसे कुछ काम है कहकर कार में बैठालकर एम आर टेन गार्डन के पीछे खेत में ले जाकर उस की हत्या कर दी गई। साथ ही दुसरे दिन उन्होंने ट्विंकल को एक कचरे के ढेर से जलाकर उसे नाले में फेक दिया गया। लोगों के पुछने पर आरोपियों ने कुत्ते को जलाने की बात कही। इस घटना में पुलिस ने पांच आरोपियों एवं पिता जगदीश करोतिया और उनके बेटे सहित नीलेश कश्यप को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में डीआईजी हरिनारायण मिश्र ने दी । उधर आरोपी को देख कर ट्विंकल के परिजनों पर आक्रोश व्याप्त हुआ एसपी आॅफिस में आरोपियों के ऊपर हला बोल दिया