Monday, April 21st, 2025

सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर में बीआरटीएस उखाड़ फेंकने को लेकर दिए बयान || Verma statement on BRTS..

इंदौर। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इंदौर के नागरिक की हैसियत से कहा है कि इस शहर की जनता को यहां के बीआरटीएस को उखाड़ फेंकना चाहिए क्योंकि इससे यह सुंदर शहर खराब हो गया है। इसके विरोध में मुझे एक बार धरने पर भी बैठना पड़ा था। इसके अलावा वर्मा ने इंदौर शहर में मेट्रो चलाए जाने की योजना की भी समीक्षा किए जाने की बात कही। एक अन्य सवाल के जवाब में वर्मा ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मध्य प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर भोपाल आदि में 6-6,7-7 नए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। यदि केंद्र सरकार इसके लिए पैसा नहीं देती है तो निजी कंपनियों की मदद से इन्हें बनाया जाएगा।

अन्य वीडियो