Wednesday, July 9th, 2025

सवर्णों का 10फीसदी आरक्षण बिल मजबूत,कोर्ट में चुनौती देना संभव नहीं : स्पीकर || 10% reservation..

इंदौर- सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण के फैसले को लेकर इंदौर के 115 से ज्यादा सामाजिक संगठनों ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का सम्मान किया। इस मौके पर महाजन ने कहा केंद्र सरकार ने यह बिल इतनी मजबूती के साथ तैयार कर लोकसभा-राज्यसभा में पास किया है कि इसे कोर्ट में चुनौती देना आसान नहीं है। अब यह तय है कि देश के सवर्णों को इस 10 फीसदी आरक्षण का फायदा मिलेगा। बिना किसी का हक मारे यह आरक्षण दिया गया जो बहुत बड़ी बात है।

अन्य वीडियो