Wednesday, July 9th, 2025

इंदौर में दोस्तों ने सीने में चाकू मारकर अस्पताल के सामने फेंका || .. thrown in front ..

इंदौर में तीन दिन पहले ब्राउन शुगर का नशा करते समय हुए विवाद के बाद तीन दोस्तों ने मिलकर अपने एक साथी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दोस्त उसकी मां को कुछ दिन पहले धमकी दे चुके थे कि यह बहुत तेज चलता है। इसे गोदना पड़ेगा। रविवार को बहाने से बुलाकर उसे विजय नगर इलाके में ले गए और एक पावर हाउस के पास सीने में चाकू से आठ वार किए। बाद में उसे बाइक पर परदेशीपुरा इलाके के भंडारी अस्पताल के सामने छोड़ कर भाग गए।

अन्य वीडियो