दमोह के ओजस्विनी कॉलेज में डीपीएसजी स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ओजस्विनी कॉलेज परिसर में स्थित डीपीएसजी स्कूल में घुड़सवारी सिखाने वाले स्पोर्ट्स टीचर निरंजन सिंह ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी प्रबंधन को बाजू वाले कमरे में रहने वाले छात्र की सूचना पर मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू की। वही मृतक स्पोर्ट्स टीचर निरंजन सिंह के परिजनों से पुलिस ने बात की तो उन्होंने कार्यवाही को उनके आने तक टालने की बात कही। पुलिस ने भी परिजनों की सहमति से परिजनों के दमोह पहुंचने तक कमरे को सील कर दिया है। इस मामले पर देहात थाना टीआई अनिल कुमार साह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जब भी लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि अज्ञात कारणों के चलते स्पोर्ट्स टीचर ने फांसी लगाई है। जानकारी के अनुसार स्टाफ के साथ अन्य प्रबंधन के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा होगा, क्योंकि निरंजन ग्वालियर का रहने वाला था इसलिए उनके परिजनों को आने में अभी वक्त लगेगा। परिजनों के आने तक कमरे को बंद किया गया है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सूत्रों के मुताबिक यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। जिसमें मृतक का प्रेम प्रसंग साथ में ही पढ़ाने वाली युवती के साथ चल रहा था। जिसको लेकर घटना होना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही पूरा खुलासा हो सकेगा। साथ ही कुछ दिन पहले ही इसी कॉलेज परिसर में एक छात्रा ने फांसी लगाई थी। जिस में भी प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया था। वही चंद दिन बाद ही दूसरा मामला प्रकाश में आने के बाद हड़कंप के हालात बने हुए हैं।