Wednesday, July 9th, 2025

भार्गव बोले जब तक मंत्रियों के बंगले पुतेंगे कांग्रेस सरकार गिर जाएगी || Bhargava says Cong govt...

भोपाल . नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सोमवार को सागर में कहा कि जब तक मंत्रियों के बंगले पुतेंगे, तब तक कांग्रेस सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा, प्रदेश में ऐसी सरकार बनी है, जिसमें हार्ट किसी का, किडनी किसी की और लिवर किसी का है। कैलाश विजयवर्गीय ने भी हाल में कहा था कि जिस दिन भाजपा आलाकमान को छींक भर आ गई, उसी दिन भाजपा सत्ता में आ जाएगी। बस, ह्यबॉसह्ण का इशारा हो जाए, कमलनाथ सरकार पांच दिन में गिरा देंगे।

अन्य वीडियो