Wednesday, July 9th, 2025

दमोह - पथरिया विधायक का एक और धमकी भरा वीडियों आया सामने || Another threatening video came ...

पथरिया विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर विधायक बनी राम बाई सिंह का इस बार जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए सिविल सर्जन से बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वे अस्पताल में भ्रष्टाचार की बात कहकर कंट्रोल करने की बात कह रही हैं . वहीं जिला अस्पताल की सिविल सर्जन को हाथ खोलने पर स्वयं को नहीं रोक पाने की हिदायत दे रही हैं।

अन्य वीडियो