Wednesday, July 9th, 2025

उज्जवला योजना फैल, 85 फीसदी ग्रामीण फूंक रहे हैं चूल्हा || Ujjwala scheme fails to spread..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में ग्रामीण महिलाओं को धुएं से छुटकारा दिलाने के लिए जिस उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी, अब उनके घरों की छतों से फिर धुएं की लकीरें दिखने लगी हैं। दरअसल ऐसा शुरुआती 6-7 सिलेंडरों पर सब्सिडी नहीं मिलना से हुआ हैं, जिसके कारण बमुश्किल 10 से 15% लोग ही दोबारा गैस सिलेंडर भरवाने पहुंच रहे हैं।

अन्य वीडियो