Monday, April 21st, 2025

उत्तरप्रदेश के एक गांव में निकला खज़ाना || Treasures in a village in Uttar Pradesh

उत्तरप्रदेश के इटावा के एक गांव में गोशाला की खुदाई के वक्त खज़ाना निकला हैं। खज़ाने में एक प्राचीन मटके में 100 साल पुराने करीब दो सौ चांदी के सिक्के मिले थे, जिन्हें पुलिस को सौंपने के लिए जेसीबी चालक ने अपने पास संभाल कर रखे थे। लेकिन जैसे ही यह बात गांववासियों को पता चली, तो वो सारे सिक्के लेकर भाग गयें। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर 150 सिक्के बरामद कर लिये हैं।

अन्य वीडियो