सरकार ने सीबीआई में सफाई अभियान जारी रखते हुए गुरुवार को सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को उनके पद से हटा दिया है। फिलहाल अस्थाना को हटाकर सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो भेजा गया हैं। इतना ही नहीं उनके साथ ज्वॉइंट डायरेक्टर ए. के. शर्मा, डीआईजी एम. के. सिन्हा और जयंत नायकनवारे का कार्यकाल भी घटाया गया। आपको बता दे कि इससे पहले सरकार ने आलोक वर्मा को सीबीआई के डायरेक्टर पद से हटाकर फायर सेफ्टी विभाग में भेज दिया गया था। जिसके बाद वर्मा ने अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया।