मध्यप्रदेश में सरकार भले ही बदल गई हो लेकिन देश के अन्नदाता किसान के हालात आज भी वैसे ही हैं। पिछली सरकार में होने वाली समस्याओं से निजात पाने के लिए किसानों ने शिवराज का विरोध किया, तो प्रदेश में कमलनाथ की सरकार आई। पर अब फसल खरीदी केंद्र में बरदान की मनमानी को देख कर लगता है की सरकार के बदलने से किसानों की स्थित में कोई सुधार नहीं आएगा। यही कारण है कि दमोह जिले के बांसा तरखेड़ा खरीदी केंद्र में किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया हैं। जिला मुख्यालय से करीब 11 किलोमीटर दूर बांसा खरीदी केंद्र में अनियमितता एवं परेशानियों के चलते अन्नदाता किसान सड़कों पर आ गये हैं। जिसके कारण दमोह- भोपाल स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया हैं। जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं। घंटो चले जाम के बाद एसडीएम, तहसीलदार एवं सीएसपी से किसानो से बात हुई जिसके बाद किसानों ने जाम तो खोल दिया लेकिन किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है । किसानों का कहना था कि खरीदी केंद्र में जहां बारदाना की कमी है वही सर्वेयर मनमानी पर उतारू है । जिन किसानों से पैसा मिल रहा है उनका माल तो जल्दी खरीद लिया जाता है। लेकिन जो किसान पैसा नहीं दे पाते उनको 3 से 4 दिन राते यही गुजारनी पड़ रही है।