Monday, November 25th, 2024

फ्लाइट में 10 माह के बच्चे की, इंदौर के डॉक्टर ने बचाई जान ||10-month child,saved by..

इंदौर में शुक्रवार को हैदराबाद से आए प्लेन की जब इंदौर में लैंडिंग की तैयारी थी, तभी विमान के अंदर एक 10 माह के बच्चे आरव की जान बचाने की जद्दोजहद चल रही थी। जिसकी सांसें फीडिंग के दौरान श्वास नली में दूध जाने से थम गई थीं। इंडिगो की फ्लाइट करीब सवा आठ बजे इंदौर आती है। लैंडिंग के समय हैदराबाद की मोनल सारड़ा के चिल्लाने की आवाज ने बाकी मुसाफिरों को चौंका दिया। यह देख विमान में मौजूद इंदौर के डॉ. तरुण गांधी ने बच्चे को तुरंत कार्डियक मसाज दी। उलटा कर पीठ थपथपाई। मुंह से सांस दी।

अन्य वीडियो