Monday, April 21st, 2025

आज लग रहा है 2019 का पहला चंद्र ग्रहण || Today is the first lunar eclipse of 2019

साल 2019 का सबसे पहला चंद्र ग्रहण 21 जनवरी यानि आज लग रहा है. इस साल 2 बार चंद्र पर ग्रहण लगेगा. इनमें सबसे पहला चंद्र ग्रहण आज लग रहा है. इसके बाद इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 16 जुलाई 2019 को लगेगा. आज लग रहे ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 30 मिनट की होगी. यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण है. यह चंद्र ग्रहण कर्क राशि और पुष्य नक्षत्र में लगा है. भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा. बल्कि, यह ग्रहण दक्षिण अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और मध्य महासागर में दिखाई देगा. लेकिन इस ग्रहण का प्रभाव सभी पर पड़ेगा. धार्मिक मान्यता और ज्योतिषीय में चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ कार्यों के करने को वर्जित माना जाता है.

अन्य वीडियो