Monday, April 21st, 2025

करीना कपूर खान पर कांग्रेसी मेहरबान लडेंगी लोकसभा चुनाव || Kareena Kapoor Khan to contest Lok Sabha polls

आगामी लोकसभा चुनाव के मैदान में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को उतारने की कोशिशें इन दिनों जोरों पर है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के कुछ नेता इस वक्त करीना पर मेहरबान हैं, तभी तो उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रमुख कमलनाथ को चिट्ठी लिख गुजारिश की है कि वह बहू को चुनाव लड़ाएं। यह भी दावा हो रहा है कांग्रेस जिस भोपाल सीट को लगभग 40 साल से हार रही है, वहां पर करीना पार्टी को जीत दिला सकती हैं। जानकारी के अनुसार बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान से शादी के बाद करीना का नाता पटौदी परिवार से जुड़ा गया था। यही वजह है कि भोपाल उनका ससुराल लगता है, जहां वह कई बार पति के साथ आ भी चुकी हैं। नतीजतन कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उन्हें आम चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनाने की मांग उठा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी हाईकमान के सामने ये मांग भोपाल से पार्षद गुड्डू चौहान, अमित शर्मा और मोनू सक्सेना ने रखी है। सूत्रों के हवाले से कहा गया कि इन तीनों ने सीएम से कहा है कि भोपाल सीट पर करीना के जरिए जीत हासिल की जा सकती है।

अन्य वीडियो