Monday, April 21st, 2025

EVM पर लंदन के हैकर के दावों से सनसनी || London's hacker claims sensation on EVM

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ने एक बार फिर सत्तापक्ष और विपक्ष को आमने-सामने ला दिया है। इस बार ईवीएम हैकिंग का दवा लंदन के एक कथित हैकर सैयद शुजा ने किया है। अमेरिका में राजनीतिक शरण चाह रहे कि सैयद का कहना है कि भारत में 2014 के आम चुनाव में ईवीएम के जरिये धांधली हुई थी। यही नहीं हैकर ने यह भी दावा किया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की हत्या की वजह भी EVM हैकिंग ही थी।

अन्य वीडियो