Wednesday, July 9th, 2025

प्रदेश सरकार दूर करेगी इंदौर में टैफिक की समस्या || Traffic prob. will be removed by the s. govt.

इंदौर को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ी घोषणाएं कीं। लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने शहर के प्रमुख चौराहों, खजराना और रोबोट चौराहे पर फ्लायओवर बनाए जाने की बात कही है। इसके अलावा विजय नगर से सयाजी चौराहे तक एलिवेटेड ब्रिज भी बनाया जाएगा। आपको बता दें कि पीपल्यहाना और बंगाली चौराहे पर फ्लायओवर का काम पहले से ही शुरू हो चुका है।

अन्य वीडियो