Monday, April 21st, 2025

इंदौर के संदीप हत्याकांड केस ने लिया नया ट्विस्ट || Sandeep murder case of Indore took new twist

इंदौर शहर के चर्चित संदीप तेल हत्याकांड में नित नए खुलासे हो रहे है। इसी कड़ी सीसीटीवी कैमरे की एक नई क्लिपिंग पुलिस तक पहुंची, जिसमें वह कथित कार जो वारदात में इस्तेमाल की गई थी, उसे एक पगड़ी धारी व्यक्ति चलाता हुआ दिख रहा है। गौरतलब है कि अभी तक की कहानी में इस हत्या के पीछे मंदसौर के सुधाकर राव मराठा व उसकी गैंग का हाथ बताया जा रहा था, लेकिन गैंग के जिन सदस्यों के नाम अभी तक आए हैं उसमें कोई भी पगड़ी धारी नहीं हैं। इधर सुधाकर को दोपहर बाद पुलिस द्वारा इंदौर कोर्ट में पेश कर रिमांड लिए जाने की सम्भावना है।

अन्य वीडियो