Monday, April 21st, 2025

मंडीदीप में बंद घर में मिली चार लाशें || Four dead bodies found in a house in Mandideep

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे मंडीदीप की एक रहवासी कालोनी में 24 घंटे से बंद मकान में 2 बच्चों सहित 4 लोगों के शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । पुलिस द्वारा मामला काफी संदिग्ध वताया जा रहा हैं, जिसके चलते पुलिस मामले से जुड़े तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना मंडीदीप वार्ड 23 के हिमांशु कालोनी की है जहां के मकान नम्बर सी 55 में सन्नू भूरिया अपने परिवार के साथ रहता है। सन्नू के पड़ोसी नितिन चौहान ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 7 बजे सन्नू को किसी काम के लिए आवाज लगाई तो कोई जबाब नहीं आया, इसके बाद आसपास के कुछ लोगों ने फिर आवाज लगाई तो अंदर से बहुत धीमी आवाज सुनाई दी। आवाजÞ से घबरा कर आस पड़ोसियो ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। दरवाज़ा नहीं खुलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उन्हें घर के भीतर पांच लोग अचेत अवस्था में मिले। पुलिस ने जब उन्हें हिलाकर देखा तो सन्नू की सांस चल रही थीं जबकि उसकी पत्नी पूर्णिमा, 12 दिन की बेटी, साले आकाश और सास दीपलता की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि मौके से उन्हे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं।

अन्य वीडियो