इंदौर निगम शहर के रहवासियों को कचरा प्रबंधन शुल्क के मामले में बड़ी राहत देने जा रहा है। यह शुल्क आधा किया जा रहा है। इस पर सहमति बन गई है। 31 को होने वाले निगम परिषद सम्मेलन में इस पर मुहर लग जाएगी। अभी डेढ़ सौ रुपए शुल्क लिया जा रहा है। इसे 75 रुपए प्रति माह किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक खास बात यह है कि कचरा प्रबंधन शुल्क वसूली में भी निगम को खासी दिक्कतें आ रही थी। लगभग 30 फीसदी रहवासी शुल्क जमा ही नहीं कर रहे थे। जबकि 35 फीसदी से ज्यादा परिवार ऐसे हैं जो समय पर शुल्क जमा कर रहे हैं। लंबे समय से प्रयास चल रहा था कि शुल्क कम किया जाए। वैसे भी कचरा प्रबंधन शुल्क वसूली की जब शुरूआत हुई थी तब 60 रुपए लिए जा रहे थे। लेकिन बाद में पिछले साल निगम बजट में इसे बढ़ाकर डेढ़ सौ रुपए कर दिया गया था।