भोपाल- मिंटो हॉल परिसर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि कर्ज माफी की घोषणा के बाद इतना बड़ा किसान ऋण घोटाला सामने आएगा। अभी तक के अनुमान के अनुसार ये 2000 करोड़ रुपए का है, लेकिन अंतिम आंक़ड़े आने तक ये तीन हजार करोड़ तक होने का अनुमान है। दोषियों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दे दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक कमलनाथ ने कहा कि 15 साल में कुल कितने रुपए का घोटाला हुआ है ये सामने आ जाएगा। सरकार इसकी जांच करा रही है। एफआईआर के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 15 साल में एक भी गौशाला नहीं खोली। हमारी सरकार ने टारगेट निर्धारित कर दिया है। हर महीने मॉनिटरिंग की जाएगी कि कितना काम हुआ और कितनी गौशालाएं खोली गईं। हम अगले चार महीने में एक हजार गोशालाएं शुरू करने जा रहे हैं।