टीआरएआई के नए नियम कल से डीटीएच और केबल चैनल्स के लिए लागू हो रहे हैं. जिसके कारण आज चैनल चुनने का आखिरी दिन है, जिसमें आप 100 मुफ्त चैनल चुन सकते हैं और इसमें कोई और पैक भी जोड़ सकते हैं. डीटीएच प्रोवाइडर्स जैसे एयरटेल डिजिटल टीवी, टाटा स्काई और डिश टीवी के साथ केबल और मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स ने अपने चैनलों की लिस्ट पहले से ही जारी कर दी है. अगर कीमत की बात करें तो 100 चैनल्स चुनने के लिए आपको एक महीने में 130 रुपये और 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा. वहीं एचडी चैनल की किमत दो एसडी चैनल जितनी बताई जा रही है. इसके अलावा अगर कोई यूजर 100 से ज्यादा चैनल लेता है तो उसे 20 रुपये के हिसाब से 25 चैनल्स मिलेंगे, और इन चैनलों के लिए यूजर्स को अलग से पैसे देने होंगे.