Monday, April 21st, 2025

इंदौर में आईपीएल की संभावना बढ़ी, बोर्ड की मंजूरी का इन्तजार || IPL prospects increase in Indore..

इंदौर में मैच पास विवाद को पीछे छोड़ते हुए अब किंग्स इलेवन पंजाब और एमपीसीए दोनों ही इंदौर में फिर आईपीएल कराने के लिए तैयार हो गए हैं। किंग्स फ्रेंचाइजी के सीईओ सतीश मेनन ने कहा कि उन्हें वापस इंदौर आने में कोई ऐतराज नहीं है। ऐसे में अब यह फैसला पूर्ण रूप से बीसीसीआई के हाथों में है, जिसे चलते एमपीसीए के सचिव ने बीसीसीआई को इंदौर में मैच कराने के लिए पहले ही ई-मेल कर दिया है।

अन्य वीडियो