पश्चिम बंगाल चुनावी जंग के मैदान में तब्दील हो चुका है. कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना तीसरे दिन जारी है. पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई पहुंचने के बाद से ममता मोदी सरकार के खिलाफ आर पार के मूड में हैं. वहीं बीजेपी सवाल पूछ रही है कि आखिर ममता एक आरोपी पुलिस कमिश्नर को बचाने के लिए धरने पर क्यों बैठी हैं. पश्चिम बंगाल में सियासी रण के बीच आज सुप्रीम कोर्ट सीबीआई की अर्जी पर सुनवाई करेगा. सीबीआई ने अपनी याचिका में कहा है कि शारदा चिटफंड मामले की जांच में कोलकाता पुलिस अड़चन डाल रही है. इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और पुलिस कमिश्नर के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए. साथ ही उन्हें सीबीआई की पूछताछ में सहीयोग देने के भी निर्देश दिया जाना चाहिए. आपको बता दें की कल सुप्रीम कोर्ट ने फौरन सुनवाई से मना करते हुए कहा था कि अगर कमिश्नर के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं तो उन्हें पेश किया जाए.