Monday, April 21st, 2025

माल्या को भारत लाने का रास्ता साफ, मोदी की हुई जय जयकार || Mallya's way to bring India..

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद किंगफिशर के मालिक विजय माल्या को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. इसी के चलते सोशल मीडिया पर पीएम मोदी छा गए हैं, लोग माल्या के प्रत्यर्पण की मंजूरी को मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी बता रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है- '' 'चौकीदार' ने 'चोर' को पकड़ लिया.'' हालांकि माल्या अभी भी 14 दिन के अंदर ब्रिटेन हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील दायर कर सकते हैं. आपको बता दें कि माल्या पर बैंकों के लगभग 9400 करोड़ रुपए बकाया है. जिनमें से उनके खिलाफ 17 बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दाखिल की थी.

अन्य वीडियो