मुरैना में भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं बहुजन यूथ एंड स्टुडेंट फ्रंट का बड़ा एलान। बहुजन समाज के नेताओं को एकजुट होने को कहा भीम आर्मी संयोजक चंद्रशेखर आजाद ने एलान किया कि 2 मार्च तक अनुसूचित जाति के लोगों पर दर्ज 2 अप्रैल के दंगों वाले केस वापस नहीं लिए तो आंदोलन होगा। संयोजक आजाद ने कहा कि संविधान को बदला जा रहा है, ये बाबा साहब की हत्या हो रही है। सवर्णों को आरक्षण का विरोध किया गया। यहां बता दें कि 2 अप्रैल 2018 को मुरैना में जातिगत दंगा बड़ा हुआ था। जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों ने रेलें रोकीं थीं, आगजनी पथराव करके पुलिस व प्रशासन को बैकफुट पर कर दिया था। आम जन इस दंगे का शिकार हुए। पुलिस ने दंगाइयों पर मुकदमे दर्ज किए, जिन्हें वापस लेने की मांग की जा रही है।