Tuesday, April 22nd, 2025

दमोह - रूबैल्ला मीजल्स का टीका लगने से बिगड़ी 3 साल के मासूम की हालत ||RuBella vaccine worsened..

नोहटा सेक्टर की ग्राम पंचायत घांघरी के केवलारी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में गुरूवार की दोपहर 12 बजे प्रेम सिंह लोधी के तीन वर्षीय मासूम पूरन को रूबेला मीजल्स का टीका लगा था। जिसे शुक्रवार की सुबह से उल्टी होना शुरू हो गई। बच्चे की हालत बिगड़ती गई और बेहोशी की हालत में पहुंच गया। जिसके चलते पिता प्रेम सिंह लोधी बच्चे को लेकर स्वास्थ्य केंद्र नोहटा पहुंचे, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं होने से निजी वाहन करके दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

अन्य वीडियो