Wednesday, July 9th, 2025

मुरैना - सरकारी जिला अस्पताल में मरीजों के पलंग पर कुत्ते फरमा रहे आराम ||dog on patient's bed

मुरैना के सरकारी जिला अस्पताल आजकल आवारा जनवरों का ठिकाना बना हुआ है। अस्पताल में दिन-रात आवारा जानवर विचरण करते देखने को मिल रहे है। और साथ ही मरीजों के पलंग पर कुत्ते आराम फरमा रहे है। साथ अस्पताल की सुरक्षा के नाम पर लाखों रुपए खर्च हो रहा है। फिर भी आवारा जानवर यहां वार्डो तक पहुंच रहे है।

अन्य वीडियो