Tuesday, April 22nd, 2025

ताई ने कहा - इंदौर की चाबी अभी मेरे पास || I still have the key of Indore

इंदौर- लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने जैसे सभी खबरों पर शनिवार को विराम लगा दिया। उन्होंने चुनावी दावेदारी करते हुए कहा- मैं अभी इंदौर की चाबी संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार और स्वस्थ हूं। सही समय आने पर सही व्यक्ति को यह चाबी सौंप दूंगी। मेरे सामने कांग्रेस का कोई बड़ा नेता चुनाव लड़ेगा तो अच्छा लगेगा।

अन्य वीडियो