गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में अपने 9 दिवसीय दौरे पर आई प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने आज चंदेरी का भ्रमण किया । यहां उन्होंने ज्योतिराज सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट हैंडलूम पार्क का अवलोकन करा । साथ ही वे बुनकरों से रूबरू हुई जिसमें उन्होंने उनकी कला की प्रशंसा करते हुए उन्हों चंदेरी की बढ़ती लोकप्रियता श्रेय दिया । आपको बता दें कि 40 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित हैंडलूम पार्क एशिया में अपना एक अलग महत्व रखता है। यहां कुल 24 वर्कशेटो का निर्माण किया गया है, उक्त वर्कशेटो में 240 बुनाकार हथकरघा से साड़ी निर्मित कर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। इस अवलोकन के दौरान एक्सपर्ट बीबर अशोक लालमणि ,असीर अहमद असिस्टेंट डायरेक्टर एसके शाक्यवार ने पार्क में बन रही चंदेरी साड़ियों को बनाने के दौरान तकनीकी बारीकियों के बारे में बताया और बुनकरों ने दस्तकार बुनकर के बुनकरों द्वारा तैयार की गई साड़ी भी महारानी को भेट की ।