Tuesday, November 26th, 2024

पाकिस्तान - भारत के पानी रोकने से कोई चिंता नहीं II No worry about stopping water from India

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत से पाकिस्तान की ओर जा रहे नदियों के पानी के बहाव को किसी और दिशा में मोड़ने को लेकर भारत के फैसले पर पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पाकिस्तान ने कहा कि इसमें कोई चिंता की बात नहीं है। आपको बता दें की इन नदीयों में भारत से निकलती हुई तीन प्रमुख नदीयां व्यास, रावि और सतलुज शामिल हैं। यह घोषणा गुरूवार को उस वक्त की गई जब पहले ही पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा वापस लेकर, इस्लामाबाद से आयातित चीजों पर 200 फीसदी तक इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी गई थी।

अन्य वीडियो