पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत से पाकिस्तान की ओर जा रहे नदियों के पानी के बहाव को किसी और दिशा में मोड़ने को लेकर भारत के फैसले पर पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पाकिस्तान ने कहा कि इसमें कोई चिंता की बात नहीं है। आपको बता दें की इन नदीयों में भारत से निकलती हुई तीन प्रमुख नदीयां व्यास, रावि और सतलुज शामिल हैं। यह घोषणा गुरूवार को उस वक्त की गई जब पहले ही पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा वापस लेकर, इस्लामाबाद से आयातित चीजों पर 200 फीसदी तक इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी गई थी।