Tuesday, April 22nd, 2025

इंदौर - 27 लोगों की जान बचाने के बाद युवक की मौत || Youth dies after saving lives of 27 people

अपनी जान गंवाकर 27 लोगों की जान बचाने वाले इंदौर के युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। दरअसल इस युवक ने 17 फरवरी को घाट पर अचानक बस के ब्रेक फेल होने के बाद बस से कूदकर पहिए में पत्थर लगाने की कोशिश की थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद उसे तुरंत खरगोन में भर्ती करवाया गया जहां से हालत नाजुक होने पर इलाज के लिए इन्दौर रैफर किया गया था।

अन्य वीडियो