जीएसटी काउंसिल की बैठक खत्म हो गई है. इसमें रियल एस्टेट पर लगने वाले जीएसटी रेट घटाने पर सहमति बन गई है. बैठक खत्म होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि रियल एस्टेट बायर्स को भी रेस्तरां की तरह शिकायत थी कि इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा नहीं मिलता है. पहले नॉर्मल हाउसिंग पर 12 फीसदी और अफोर्डेबल हाउसिंग पर 8 फीसदी जीएसटी लगता था. अब नार्मल हाउसिंग में अंडर कंस्ट्रक्शन हाउसिंग पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा. वहीं, बिल्डर को इनपुट टैक्स क्रेडिट के अफोर्डेबल हाउसिंग में 1 फीसदी जीएसटी लगेगा.