सतना- चित्रकूट से अगवा हुए जुड़वा भाइयों यांश और प्रियांश की हत्या के मामले में रीवा आईजी चंचल शेखर ने प्रेस कांफ्रेस की। उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी से बच्चों को लेकर जाया गया था उस पर भाजपा और बजरंग दल का झंडा लगा हुआ था। गिरोह का मुख्य आरोपी पद्म शुक्ला है, इसका भाई बजरंग दल का संयोजक है। आईजी ने बताया कि अपहरण के बाद कुछ दिन बच्चों को चित्रकूट में ही रखा गया। इसके बाद चार अलग-अलग स्थानों पर रखा गया। बच्चों को ले जाने के लिए जिन दो वाहनों का उपयोग किया गया उस पर भाजपा और बजरंग दल का झंड़ा लगा था। इसलिए आरोपियों को बच्चों को इधर से उधर ले जाने में परेशानी नहीं हुई।