इंदौर- नंदानगर स्थित 300 बिस्तरीय ईएसआईसी अस्पताल का मंगलवार दोपहर शिलान्यास सांसद सुमित्रा महाजन ने किया। इस मौके पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक रमेश मेंदोला मौजूद थे। यहां शिलान्यास के पहले पुलवामा अटैक का बदला लेने पर सेना के पराक्रम को सलाम करते हुए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोदी के जयकारे लगाए। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बोले-उन्होंने 40 मारे थे। हमने 400 से ज्यादा लाशें बिछा दी हैं। विपक्ष को राजनीति से उठकर एकता का परिचय देना चाहिए।