Tuesday, April 22nd, 2025

इंदौर - राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन लड़ेंगे लोकसभा चुनाव || National poet Satyanarayan Sattan ..

भाजपा के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा के दौरान स्पष्ट किया कि इंदौर में भाजपा से लोकसभा टिकिट का दावेदार हूँ, उन्होंने कहा वो •ाी टिकिट मांगेंगे। उन्होंने दोहराया कि ताई सुमित्रा महाजन को पुनः यहां से टिकिट दिया तो उनके सामने वे चुनाव लडेÞेंगे। इसे लेकर पहले दिए गए वक्तव्य पर कायम हूं। उन्होंने कहा कि कल ताई उनके घर आई थी लेकिन केवल साहित्यिक व संग़ठन को लेकर चर्चा हुई, टिकिट के बारे में कोई बात नही हुई। सत्तन गुरु ने यह भी कहा कि उन्हें प्रवीण तोगड़िया, हाजी मस्तान व अरुण गवली की पार्टी से भी टिकट का ऑफर है, लेकिन वे अपनी पार्टी के प्लेटफार्म से ही चुनाव लड़ेंगे

अन्य वीडियो