Tuesday, April 22nd, 2025

जंग जैसे हालात में देखिए सुकून वाली तस्वीरें || Seeing photos in situations like war

एक तरफ हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच जंग के आसार के मद्देनजर माहौल गरमाया हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता युद्ध की परिस्थितियों के चलते तनाव में हैं। ऐसे में आइए हम आपको सुकून के उन पलों का एक वीडियो दिखाते हैं, जब आज से कुछ दिनों पहले देश मे शांति का माहौल था। कहते हैं बच्चों की मुस्कराहट कठोर से कठोर ह्रदय को पिघला देती है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो पीएम मोदी की थोड़े दिन पहले की मेट्रो ट्रेन की यात्रा का है। जिसमें उन्होंने आम नागरिकों के साथ सफर किया था। मोदी के सहयात्री के गोद में एक नन्हा सा बच्चा है। पीएम मोदी उसे खिला रहे हैं। ये नन्हा बच्चा भी उनकी छेड़छाड़ का मजा लेता नजर आ रहा है। युद्ध के उन्माद और आशंकाओं के बीच ये मासूम से तस्वीरें शायद आपको थोड़ी देर के लिए सुकून पहुंचाएं...! देखते रहिए ग्लोबल हेराल्ड न्यूज

अन्य वीडियो