27 फरवरी को पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमान भारतीय सीमा में घुसे और उन्हे खदेड़ने के लिए इंडियन एयर फोर्स के विमान पीछे तक गए. इसी कोशिश में इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तानी सीमा में चले जाने की खबरे भी आईं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया के सामने आकर कबूला कि हमारा एक पायलट मिसिंग है. लेकिन उनने पायलट का नाम नहीं लिया। मगर पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर पायलट अभिनंदन के पकड़े जाने की बात बता दी थी. जो अब भी पाकिस्तान के कब्जे में है। अभिनंदन के परिवार को मीडिया ने चेन्नई में ढूंढ लिया है। एक अंग्रेजी दैनिक के संवाददाता के रिपोर्टर रोहित टीके ने अभिनंदन के परिवार से बात की है. जो सोशल मीडिया पर वायरल अभिनन्दन के पकड़े जाने के वीडियो को देख दुखी हैं। अभिनन्दन के अंकल ने सरकार से उसे सुरक्षित वापस लाने की मांग की है।