Tuesday, April 22nd, 2025

इंदौर - नेशनल और स्टेट हाईवे के आसपास नहीं दिए जाएंगे पट्टे || will not be leased around

सरकार आवासहीन लोगों को छत देने के लिए समय-समय पर पट्टे बांटती ही रहती है, जिसके चलते नेशनल स्टेट हाईवे पर अवैध कब्जा करने वाले कई लोगों को भी पट्टे अब तक दे दिए जाते थे। लेकिन अब नजूल विभाग ने सभी एसडीओ और तहसीलदारों को साफ कर दिया है कि हाईवे से 500 मीटर के आस पास पट्टे नहीं बाटे जाएंगे, साथ ही जिन्हें पट्टे बांटे जा चुके हैं उन पर भी गाज गिर सकती है।

अन्य वीडियो