Tuesday, April 22nd, 2025

भोपाल - वल्लभ भवन में धुम धाम से हुआ वंदे मातरम का गायन ||Vande Mataram singing..

शुक्रवार को मार्च माह की प्रथम तारीख पर राजधानी भोपाल में वंदे मातरम का गायन किया गया। इसकी शुरुआत भोपाल की अरेरा हिल्स स्थित शौर्य स्मारक से हुई जहां पुलिस बैंड ने राष्ट्र को एक करने वाले गीत पर धुन बजाई। उसके बाद शौर्य स्मारक से वल्लभ भवन तक पैदल मार्च करते हुए सभी लोग वल्लभ भवन पहुँचे जहाँ वंदे मातरम के गायन के साथ भारत माता की जय के नारे लगाएं गये। मौके पर जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा,जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान भी शामिल हुई।

अन्य वीडियो