शनिवार से मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की हाई सेकेंडरी परीक्षाएं शुरू हो गई। प्रदेशभर के 3542 परीक्षा केंद्र पर 7 लाख 26 हजार 173 परीक्षार्थी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। मध्य प्रदेश में वर्ष 2019 की वार्षिक परीक्षाओ में नकल रोकने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं साथ ही 318 अति संवेदनशील और 538 संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सूत्रों की मानें तो भिंड मुरैना और रीवा जिले के परीक्षा केंद्र पर मंडल की खास नजर हैं।