Tuesday, April 22nd, 2025

अशोकनगर - डिस्प्ले तोड़कर चोरों ने की एटीएम लूटने की कोशिश ||Thieves try to rob the ATMs..

अशोकनगर की मुंगावली तहसील के ग्राम पंचायत बहादुरपुर में चोरों ने एटीएम स्क्रीन तोड़कर पैसे चुराने की कोशिश की, जिसमें में नाकाम रहे। पुलिस थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी की यह घटना बीती रात की बताई जा रही है । रात में एटीएम में न तो कोई गॉर्ड था और न ही सुरक्षा के लिए कोई कैमरा। यहां तक की लूट की भी है खबर तब उजागर हुई जब सुबह बैंक से पैसे निकालने लोग वहां पर पहुंचे। लोगों ने जब एटीएम की डिस्प्ले टूटी देखी तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी साथ ही बैंक वालों को भी बताया गया इसके बावजूद भी मौके पर ना तो कोई पुलिस पहुंची और नहीं कोई बैंक वाले इन सबको देखकर यह अंदाजा लगाया जा अधिकारियों और प्रशासन की लापरवाही से किस तरह से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

अन्य वीडियो